इस्राइली सेना के अनुसार, कुछ समय पहले ईरान से इस्राइल की तरफ से मिसाइलें दागी गई थीं। इजराइली नागरिकों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का निर्देश दिया गया है। चीन ने लेबनान में फंसे अपनी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित कर लिया है। आज सुबह 146 चीनी नागरिक और उनके परिवार के पांच सदस्य चार्टर्ड फ्लाइट से बीजिंग पहुंचे। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि लेबनान में चीनी दूतावास जारी रहेगा। डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में धमाकों की आवाज आई है और ये धमाका इस्राइली दूतावास के बाहर हुई है। इन धमाकों के बाद दूतावास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा है कि इन धमाकों में फिलहाल किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। इस्राइल की सेना कुछ दिनों के भीतर ईरान के तेल उत्पादन संयंत्रों को निशाना बनाकर मिसाइल हमला कर सकता है।
यूएनएससी ने बुलाई बैठक, ईरानी तेल सयंत्रों पर हो सकता है हमला
