पेरिस पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है।भारत ने रिकॉर्ड 29 पदक जीते। ओलंपिक में देश के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पैरा एथलीट्स ने यहां के लोगों को खुशियां दीं। देश का नाम रोशन करने के बाद अब पैरा एथलीट्स भारत लौट चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अपने आवास पर पैरा एथलीट्स और कोच से मुलाकात की। पीएम ने खिलाड़ियों और कोच का हौसला बढ़ाया। खिलाड़ी ने भी अपनी कहानी पीएम से बताई और इस सब चर्चाओं का वीडियो भी साझा किया गया है। पीएम मोदी ने भाला फेंक में स्वर्ण जीतने वाले नवदीप और तीरंदाजी स्टार शीतल देवी की जमकर सराहना की। वहीं, योगेश कथुनिया ने पीएम का अलग मतलब भी समझाया। पीएम ने कहा कि टोक्यो के बाद आपने मुझसे दो और स्वर्ण लाने का वादा लिया था। यह आपके लिए है। अपनी पूरी टीम की ओर से मैं आपको धन्यवाद देता हूं।’ वहीं, पेरिस पैरालंपिक रजत पदक विजेता शरद कुमार ने कहा, ‘यह पैरालंपिक में मेरा दूसरा पदक है. किसी ने भी पैरा को इस तरह स्वीकार नहीं किया है, जिस तरह आपने किया है।”दिव्यांगों को सिखाने के लिए कोच खुद को उस जीवन शैली में जीने की मानसिक तैयार करते हैं। वह खुद को पैरा-एथलीटों की स्थिति में रखते हैं ताकि उन्हें बेहतर तरीके से प्रशीक्षित कर सकें। हरविंदर ने पीएम मोदी को तीर गिफ्ट किया। प्रधानमंत्री ने सिमरन के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया
Related Posts
कोरोना का नया स्वरुप एक्सई, दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ जरूरी
नई दिल्ली : बीते वर्ष भारी तबाही के बाद अब फिरसे कोरोना पैर पसारने लगा है,संक्रमण के मामलों में फिर…
नीट परीक्षा गड़बड़ी में तेजस्वी यादव का नाम, होगी जांच
नीट यूजी पेपरलीक केस में बिहार में सियासत थमने का नाम नहीं लेती दिख रही है। अब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा…
ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल पांच दिनों के लिए बंद, शेड्यूल किए जाएंगे सभी अपॉइंटमेंट
ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल पर अगले पांच दिनों तक के काम बंद हो गया है। इस दौरान जारी किए गए सभी…