चंडीगढ़ सेक्टर 10 की कोठी नंबर-575 पर बीते बुधवार शाम को किए गए हमले में नए खुलासे हुए हैं। जांच मुख्यतौर पर एनआईए कर रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि यह हमला एचजी-84 हैंड ग्रेनेड से किया गया था। एचजी-84 हैंड ग्रेनेड केवल पाकिस्तान या फिर बांग्लादेश में ही बनते है। खबर है कि अभी यह पता नहीं लगा है कि यह बम इन दोनों देशों में कहां बना है लेकिन जांच एजेंसियां इसे पाकिस्तान से जोड़कर देख रही है क्योंकि आतंकी हरविंद्र सिंह रिंदा लंबे समय से पाकिस्तान में ही सैटल है।
हैंड ग्रेनेड हमले में बड़ा खुलासा, बांग्लादेश से संबंध
आर्गेस टाइप एचजी-84 ऑस्ट्रियाई मूल का एंटी-पर्सनल फ़्रेगमेंटेशन हैंड ग्रेनेड है। इसे बांग्लादेश ऑर्डनेंस फैक्टरीज द्वारा आर्गेस 84 बीडी और पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्टरीज द्वारा आर्गेस 84 पी2ए1 के तहत बनाया जाता है। मामले की जांच भी एनआईए को दे दी गई है।