भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने को है। जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा और इसको लेकर दोनों टीमें तैयारी में लगी हुई है। सीरीज शुरू होने से पहले मंगलवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। अब भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की।
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘खेलने की सबसे अच्छी शैली वह शैली है जिससे टीम को जीतने में मदद मिलती है।’ गंभीर ने इससे स्पष्ट संकेत दिया है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वह खिलाड़ियों को अति आत्मविश्वास से बचाएंगे। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ी उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेंगे। न्होंने कहा, ‘मैंने इनमें से काफी खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेली है। मैं उस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता हूं। सभी सीनियर खिलाड़ियों के साथ मेरा रिश्ता अच्छा है।’ गंभीर ने आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी की भी जमकर तारीफ की।