‘मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं’, राहुल गांधी ने उठाई मांग-पीएम पर लगाए आरोप

अमेरिकी अभियोजकों द्वारा उद्योगपति गौतम अदाणी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की केंद्र  सरकार और उद्योगपति गौतम अदाणी पर गंभीर आरोप गड़े हैं। राहुल गांधी ने कहा कि ‘अब ये साफ है कि अदाणी ने भारतीय और अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन किया है।
मुझे हैरानी है कि अदाणी अभी तक देश में आजाद कैसे घूम रहे हैं?’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कई देशों में अदाणी के प्रोजेक्ट की जांच चल रही है और अदाणी भ्रष्टाचार करके देश की प्रतिष्ठा को कम कर रहे हैं।हुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘नरेंद्र मोदी ने नारा दिया- एक हैं तो सेफ हैं। भारत में नरेंद्र मोदी और अदाणी एक हैं तो सेफ़ हैं। हिंदुस्तान में अदाणी का कुछ नहीं किया जा सकता है। यहां मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया जाता है और अदाणी 2,000 करोड़ का घोटाला कर के आराम से बाहर घूम रहे हैं। क्योंकि नरेंद्र मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं।यह व्यक्ति (अदाणी) देश के संसाधनों पर भ्रष्टाचार के जरिए कब्जा कर रहा है। वह भाजपा की मदद कर रहा है। मेरी बात नोट कर लीजिए, अदाणी ने दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला है, लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि उस व्यक्ति को न गिरफ्तार किया जाएगा और न ही उसके खिलाफ कोई जांच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *