जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। आज शाम 6 बजे तक सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी रहेगा। वहीँ आज सुबह से कुलगाम के दमहाल हंजीपोरा विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार सकीना मसूद ने कहा कि “हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और जनता बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए आ रही है…मुझे उम्मीद है कि मतदाता मुझे चुनेंगे…”
भाजपा उम्मीदवार जावेद अहमद कादरी कहते हैं कि “मैं इसका श्रेय पीएम मोदी को देता हूं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में स्थिति को सुधारने में बड़ी भूमिका निभाई है। बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए बाहर आ रहे हैं
कितना हुआ अब तक मतदान –
अनंतनाग में 25.55 फीसदी मतदान हुआ
डोडा 32.20 प्रतिशत वोटिंग
किश्तवाड़ 32.69 फीसदी मतदान
कुलगाम में 25.95 प्रतिशत वोटिंग
पुलवामा 20.37 फीसदी मतदान
रामबन 31.25 प्रतिशत वोटिंग
शोपियां 25.96 फीसदी मतदान