सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया को झटका, बांग्लादेश हारा

टी20 विश्व कप का आखिरी सुपर-8 मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सेंट विन्सेंट का आर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया अफगानिस्तान ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश की टीम यह मैच आठ रन से हार गई और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बना पाई थी। इसके बाद जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो कई बार बारिश ने खलल डाला। बांग्लादेश को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए 12.1 ओवर में 116 रन बनाने थे। अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए। तंजीद हसन (0), कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (5) और शाकिब अल हसन (0) कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद राशिद खान का जलवा देखने को मिला। उन्होंने सौम्य सरकार, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह और रिशाद हुसैन को आउट किया। लिटन दास और तस्कीन अहमद क्रीज पर थे। लगा कि लिटन मैच जिता ले जाएंगे। आखिरी 12 गेंद में बांग्लादेश को 12 रन की जरुरत थी। नवीन उल हक गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने लगातार दो गेंद पर तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को पवेलियन भेज अफगानिस्तान को जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया। 105 के स्कोर पर बांग्लादेश को नौवां झटका लगा। नवीन उल हक ने तस्कीन को आउट किया। अब बांग्लादेश की टीम को आठ गेंद में नौ रन की जरूरत है। अगर वह जीते तो ऑस्ट्रेलियाई टीम क्वालिफाई कर जाएगी। बांग्लादेश को 92 के स्कोर पर आठवां झटका लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *