टी20 विश्व कप का आखिरी सुपर-8 मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सेंट विन्सेंट का आर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया अफगानिस्तान ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश की टीम यह मैच आठ रन से हार गई और अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बना पाई थी। इसके बाद जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो कई बार बारिश ने खलल डाला। बांग्लादेश को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए 12.1 ओवर में 116 रन बनाने थे। अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए। तंजीद हसन (0), कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (5) और शाकिब अल हसन (0) कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद राशिद खान का जलवा देखने को मिला। उन्होंने सौम्य सरकार, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह और रिशाद हुसैन को आउट किया। लिटन दास और तस्कीन अहमद क्रीज पर थे। लगा कि लिटन मैच जिता ले जाएंगे। आखिरी 12 गेंद में बांग्लादेश को 12 रन की जरुरत थी। नवीन उल हक गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने लगातार दो गेंद पर तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को पवेलियन भेज अफगानिस्तान को जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया। 105 के स्कोर पर बांग्लादेश को नौवां झटका लगा। नवीन उल हक ने तस्कीन को आउट किया। अब बांग्लादेश की टीम को आठ गेंद में नौ रन की जरूरत है। अगर वह जीते तो ऑस्ट्रेलियाई टीम क्वालिफाई कर जाएगी। बांग्लादेश को 92 के स्कोर पर आठवां झटका लगा।
Related Posts
मैच से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली : एशिया कप 2022 से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के…
सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूज़ीलैण्ड का पाकिस्तान दौरा हुआ रद्द
कराची : आज न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपना पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सरकार के…
Asia Cup 2022 : अफगान फैंस और पाकिस्तानियों के बीच मारपीट,वीडियो जारी
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच के बाद जमकर हंगामा हुआ, जिससे सभी क्रिकेट फैंस बेहद…