संसद सत्र का आज दूसरा दिन हैं जहां आज एनडीए अपने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम का एलान करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़,एनडीए फिर से ओम बिरला को यह जिम्मेदारी सौंप सकता है। भाजपा सांसद पंकज चौधरी, ओम बिरला के प्रस्तावक बन सकते हैं।
ओम बिरला थोड़ी देर में स्पीकर पद के लिए नामांकन कर सकते हैं। ख़बरों की माने तो, उन्हें डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को मिल सकता है। राहुल गांधी ने कहा ‘आज अखबार में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया और उनसे स्पीकर को समर्थन देने को कहा। पूरा विपक्ष कहता है कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि वे मल्लिकार्जुन खड़गे से वापस बात करेंगे लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है।’