झारखंड का सबसे बड़ा डीजे सार्जन 60 लोगों की टीम के साथ यूपी और उत्तराखंड पुलिस की नींद उड़ाकर हरिद्वार पहुंच हरिद्वार कांवड़ यात्रा में धूम मचा रहे हैं। इसके अलावा रावण डीजे सहित तीन और डीजे मेरठ से तैयार होकर हरिद्वार पहुंचे हैं।
इस बार कांवड़ यात्रा मेरठ के युवाओं ने देश भर में प्रख्यात झारखंड से लेकर गाजियाबाद, बुलंदशहर के सबसे बड़े डीजे लगाए गए हैं और फेसबुक और सोशल साइट्स पर भी ये डीजे खूब जश्न कर रहे हैं।सभी ने सिवाया टोल प्लाजा पर कंप्टीशन करने की तैयारी की है।
रोहटा रोड निवासी रवि और उसकी टीम ने नोएडा का सबसे बड़ा डीजे रावण बुक किया है। इस टीम में रोहटा रोड के साथ शहर के भी युवक हैं। यह डीजे बीते शनिवार को हरिद्वार पहुंच गया। रावण का साउंड हर किसी के दिल को दहला देता है। गाजियाबाद लोनी के बीच रिचतल के डीजे कसाना को मेरठ विनीत की टीम ने बुक किया है। यह डीजे हरिद्वार पहुंच गया है। यह डीजे भी पश्चिम उत्तर प्रदेश के मशहूर डीजे में से एक है। चौधरी डीजे परतापुर बुलंशहर का डीजे भी अपनी साउंड के लिए मशहूर है। मेरठ के मोनू डीजे को लालकुर्ती के युवकों ने बुक किया है। इस बार सबसे बड़ा डीजे सार्जन डीजे है। झारखंड का यह डीजे अनुज सहित देवपुरी के युवकों ने बुक किया है। यह डीजे भी हरिद्वार पहुंच गया है। जिसमें 60 लोग शामिल हैं। 40 स्पीकर लगते हैं जो धरती को हिलाने वाली धमक देते है। 20 लाइनर वाले स्पीकर होते हैं जो आवाज में क्लीयरिटी लाते है। ऐसे में एक डीजे पर स्पीकर की संख्या 60 तक पहुंच जाती है।