हरिद्वार: दिल्ली से भाग निकले और हरिद्वार आ गए नाबालिग भाई-बहन हरकी पैड़ी में सुभाष घाट पर सोमवार को भीख मांगते देखे गए। जहां मानव तस्करी निरोधक दस्ता की टीम ने दोनों को उनके पिता के सुपुर्द कर दिया। बच्चों को देखकर पिता की आंखें नम हो गयीं। सीओ सिटी जूही मनराल ने कहा कि बीती 13 दिसंबर को दस्ता की टीम गश्त लगा रही थी की तभी इस दौरान सुभाष घाट पर 10 वर्षीय बालक और 14 वर्षीय बालिका मिली उससे जब पूछा तो वह खजूरी खास, उत्तर पूर्वी दिल्ली के रहें वाले हैं घर से भाग नील थे माता पिता को बिना बाते दोनों हरिद्वार आ गए थे। टीम दोनों को अपने साथ ले गई और परिजनों की तलाश शुरू कर दी थी।
हरकी पैड़ी पर नाबालिग भाई-बहन मांग रहे भीख, देख पिता की आंखें हुईं नम
पिता बच्चों के पास बीते दिन सोमवार को हरिद्वार पहुंचे और बच्चों को उनके सुपुर्द किया गया। पिता ने बताया, पत्नी का छह साल पहले निधन हो गया है 15 दिन पहले काम की तलाश में गया था। जब वापस घर आया तो मकान मालिक ने बताया कि बच्चे पांच दिन से घर है ही नहीं। पिता खुद बच्चो को तलाश रहा था।