सुप्रिया सुले मामला : ‘साइबर क्राइम से शिकायत की, सुधांशु त्रिवेदी को नोटिस भेजा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान बारामती में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने वोट डाला है। इस दौरान उनसे भाजपा की तरफ से लगाए गए आरोपों पर सवाल पूछे गए। इस पर उन्होंने कहा कि यह सब झूठ है। मैंने साइबर क्राइम को इसकी शिकायत की है। आरोप लगाने वाले को मानहानि का नोटिस भी भेजा है।

पढ़े पूरा मामला –
मतदान से पहले भाजपा और महाविकास अघाड़ी दोनों आरोपों से घिरे हुए हैं। एक तरफ तो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप है तो वहीं पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि महाविकास अघाड़ी में शामिल एनसीपी शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में बिटकॉइन की हेराफेरी की। बिटकॉइन के बदले में मिली नकदी का वह विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच सुप्रिया सुले और नाना पटोले का वायरल ऑडियो भी सामने आया। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दोनों नेताओं पर जमकर निशाना साधा और उनसे जवाब मांगा। सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सुधांशु त्रिवेदी जहां चाहे मैं उनसे उनकी पसंद की जगह पर, उसकी पसंद के समय, उनकी पसंद के मंच पर बहस करने के लिए तैयार हूं। आज सुबह मैंने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *