महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इन चुनाव में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है तो विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी को सत्ता में वापसी की उम्मीद है। सभी 288 विधानसभा सीट पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र में 11 बजे तक 18.14 फीसदी वोटिंग हुई है। राज्य में सबसे ज्यादा 30 फीसदी वोटिंग गढ़चिरौली में हुई है, जबकि सबसे कम नांदेड़ में 13.67 फीसदी वोटिंग हुई है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वर्ली विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना-यूबीटी के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे के लिए मतदान करने पहुंचे। मतदान के बाद शिंदे ने परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने मतदान किया। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा, “मैं मुंबई और महाराष्ट्र के सभी मतदाता भाई-बहनों से दिल से अनुरोध करना चाहूंगा कि कृपा मतदान कीजिए। जिन नेताओं, पार्टियों और जिस गठबंधन ने आपके लिए काम किया है और वो आगे भी काम करना चाहेंगे, उन्हें वोट दें।” वोट डालने के बाद अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने कहा, “हर किसी को वोट डालने का अधिकार है। लोगों को बाहर आकर अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आज एक महत्वपूर्ण दिन है, आप एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं।”
Related Posts
हादसा : जलबोर्ड के 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर युवक
नई दिल्ली : केशोपुर मंडी स्थित दिल्ली जलबोर्ड के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से…
कोलकाता मामले को लेकर दुनियाभर में प्रदर्शन,न्यूयॉर्क से लंदन तक शोर
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों एक महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के…
पारुल चौधरी 5000 मीटर दौड़ में भाग लेंगी, खेतों में दौड़कर आईं यहां तक
पेरिस ओलंपिक गेम्स में एथलेटिक्स इवेंट शुरू हो गए हैं। आज मेरठ के इकलौता गांव निवासी पारुल चौधरी 5000 दौड़ इवेंट में…