11 बजे तक मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भारी मतदान, गाजियाबाद में खाली पड़े बूथ

यूपी की उपचुनाव वाली नाै विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, “मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरौली के पास दो पक्षों में छोटी सी झड़प हुई है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटा दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चल रहा है।
गाजियाबाद के नया गंज स्थित कन्या वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज बूथ केंद्र में मतदान के बाद 90 वर्षीय रामजी लाल ने उंगली पर स्याही का निशान दिखाया। विजयनगर के धारा सिंह बालिका विद्यालय में लोग कमी से ही वोट डालने के लिए जा रहे हैं। धारा सिंह बालिका विद्यालय में वोट डालने आए अनिल कुमार शर्मा का कहना है कि जन्म से यही रह रहे हैं। आज वोट डालने के लिए आए तो पता चला कि लिस्ट में नाम है ही नहीं। निराश होकर लौटे। कैला भट्ठा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मतदाताओं की लाइन लगी है।
 शंभू दयाल पीजी कॉलेज में बना बूथ खाली पड़ा है। कैला भट्ठा में सहारा पब्लिक बूथ खाली पड़ा है। कैला भट्ठा में बाजार में चहल पहल दिखाई दे रही है, लेकिन बूथ खाली पड़े हैं।कनौसा कान्वेंट स्कूल के बाहर मतदाता बस्ते से मतदाता पर्ची लेते दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *