दिल्ली में हुई ऐसी वारदात, सुनकर दहल गया हर कोई

नई दिल्ली :दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदातें कोई नई बात तो नहीं है लेकिन अब जो मामला सामने आया है वो वाकई बेहद अजीबोग़रीब और दर्दनाक है। दिल्ली के निहाल विहार में इंसानियत को पूरी तरह शर्मिंदा करती ये वारदात है। यहां पीने का पानी नहीं देने पर रूम पार्टनर ने नाबालिग के साथ मिलकर एक युवक का पहले गला होता और ह्त्या कर डाली। आरोपियों ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव के गले में रस्सी बांधकर उसे छत से लटका दिया।

जिसकी हत्या हुई है वो यूपी का हरदोई निवासी रचित है। गले पर घोंटने का निशान मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज हुआ है।  पुलिस ने घटना के बाद से फरार रचित के रूम पार्टनर यूपी के हरदोई निवासी अभय कांत मिश्रा और उसके नाबालिग परिचित को पकड़ा है और पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि  बीती 11 जनवरी को लक्ष्मी पार्क इलाके में एक युवक द्वारा खुदकुशी करने की जानकारी मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक का शव पंखे की रॉड से लटका हुआ है। लेकिन जब छत की लंबाई ज्यादा देखी तो नीचे कोई टूल वगैरह नहीं था और पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और उसकी जांच की। पुलिस को उसकी गर्दन पर निशान मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जांच में आया है कि उसके दो रूम पार्टनर इलाके में स्थित एक ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। पुलिस ने पाया कि घटना के बाद से दोनों रूम पार्टनर गायब हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *