नई दिल्ली :दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदातें कोई नई बात तो नहीं है लेकिन अब जो मामला सामने आया है वो वाकई बेहद अजीबोग़रीब और दर्दनाक है। दिल्ली के निहाल विहार में इंसानियत को पूरी तरह शर्मिंदा करती ये वारदात है। यहां पीने का पानी नहीं देने पर रूम पार्टनर ने नाबालिग के साथ मिलकर एक युवक का पहले गला होता और ह्त्या कर डाली। आरोपियों ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव के गले में रस्सी बांधकर उसे छत से लटका दिया।
जिसकी हत्या हुई है वो यूपी का हरदोई निवासी रचित है। गले पर घोंटने का निशान मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने घटना के बाद से फरार रचित के रूम पार्टनर यूपी के हरदोई निवासी अभय कांत मिश्रा और उसके नाबालिग परिचित को पकड़ा है और पूछताछ की जा रही है।