हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के दबाव के बीच सेंसेक्स 800 अंकों तक फिसल गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी 22800 से नीचे है और सुबह 11 बजकर 01 मिनट पर सेंसेक्स 783.08 (1.02%) अंकों की गिरावट के साथ 75,427.04 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 238.91 (1.03%) अंक फिसल कर 22,853.30 पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,758.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी ने भी बाजार में गिरावट को और बढ़ा दिया।
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 800 -निफ्टी 22800 से नीचे
