कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार से शर्मनाक वारदात सामने आई है जिसके चलते भगवान का दर्जा प्राप्त कहे जानें वाले शिक्षक ने ही छात्राओं के साथ अभद्रता की है। छात्राओं के अभिभावकों की ओर से शिक्षक के खिलाफ तहरीर भी दी गई है। इस मामलें को रेगुलर पुलिस को सौप दिया गया है।
छात्राओं से हुई छेड़छाड़-इस मामलें में आरोप लगा है कि बीती 4 मार्च को करीब 9 बजे शिक्षक उनके कमरे में शराब पीकर घुस आए,और काम देकर चले गए। जिसके बाद एक शराब की हालत में आया और छेड़ने लगा। जब छात्राओं ने विरोध किया तो वो उन्हें धमकाने लगे।
पोक्सो के अलावा कई धराए लगेंगीं –अभी तक अभिभावकों की तरफ से इस सम्बन्ध में राजस्व उपनिरीक्षक शशिपाल सिंह राणा को शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है। बताया गया है कि पोक्सो समेत कई धाराओं के मामलें दर्ज हुए हैं।

