शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 477- निफ्टी 22800

शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत बढ़ोतरी दिखी है। आज शुक्रवार को सेंसेक्स 477 अंकों तक उछला है। वहीं निफ्टी भी 22750 का स्तर पार करते हुए 22800 के नए हाई पर पहुंच गया। बजाज ट्विन्स के शेयरो में 7% से अधिक की बढ़त दिखी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बेंचमार्क इंडेक्स में मजबूती दिखी और सेंसेक्स 75,000 के ऊपर खुला। निफ्टी बैंक 49,436 के आसपास खुला।वैश्विक बाजारों में तेजी का असर भारतीय बाजार पर दिखा है। बीते दिन गुरुवार को अमेरिकी बाजार शानदार तेजी के साथ ऊपरी स्तरों पर बंद हुए। घरेलू बाजार में बीते दिन गुरुवार को सपाट क्लोजिंग हुई थी। शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 477.80 (0.64%) अंकों की बढ़त के साथ 75,088.91 के स्तर पर जबकि निफ्टी 139.96 अंक उछलकर 22,788.15 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *