जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर आपके मन में भी कई प्रश्न उभर रहे होंगे। जैसे- महाकुंभ का महत्व क्या है, वहां कैसे पहुंचा जाएगा ?, पहुंचने के साधन क्या हैं, क्या टूर ऑपरेटरों से कोई मदद मिल सकती है, वहां जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखें, वहां ठहरने की क्या व्यवस्थाएं होंगी…। इन सभी सवालों के जवाब के लिए आप अलग-अलग खबरें ढूंढने का प्रयास करेंगे या गूगल का सहारा लेंगे। इसमें आपका बहुत सारा वक्त जाएगा। आपके सवालों के जवाब को आसानी से महज एक क्लिक में आप तक पहुंचाने के लिए अमर उजाला ने एक पहल की है। इसका नाम है- सारथी। सारथी’ असल में कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से चलने वाला चैट बॉट है। इसमें व्यवस्था के बारे में जानना हो या कौन सा अखाड़ा कहां है, यह जानना हो, ‘सारथी’ हर सवाल का जवाब देगा। अगर आप किसी स्थान पर अटक जाएं या मार्गदर्शन की आवश्यकता हो, तो यह बॉट आपकी सहायता के लिए भी तैयार किया गया है।
ऐसे करें यूज़ –
– जिसके बाद लिंक हिंदी या अंग्रेजी के रूप में अपनी पसंद भाषा का चुनाव करें।
– इन सब के बाद आपको चैट बॉक्स में टाइप करके अपना अलग सवाल भी पूछ सकते हैं।