सलमान के घर जबसे फायरिंग की घटना हुई है तबसे सल्लू भाई के कही आने जाने की खबरे सामने नहीं आ रहीं थीं लेकिन आज शुक्रवार को उन्हें मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया और उनके साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा भी थे। साथ ही उन्हें Y+ सुरक्षा भी दी गई थी, जो उन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई है। अभिनेता को अपनी कार से बाहर निकलते और सुरक्षाकर्मियों से घिरे होने के कारण बिना पोज दिए हवाई अड्डे के अंदर जाते देखा गया। कथित तौर पर सलमान अपने फिटनेस ब्रांड बीइंग स्ट्रॉन्ग के लॉन्च के लिए दुबई गए हैं। मालूम हो कि रविवार तड़के दो बाइक सवार शूटरों ने बांद्रा में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसके बाद दोनों ही मुंबई पुलिस की गिरफ्त में हैं। गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने वाला एक फेसबुक पोस्ट भी सामने आया था। पुलिस के मुताबिक, यह पोस्ट कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने अपलोड किया था।
मुम्बई छोड़ दुबई गए सलमान, क्या गोलीबारी की घटना के मारे दुबई जाना पड़ा सलमान को ?
