सैफ अली खान पर चाकू से हमले की घटना की अलग-अलग पहलुओं से जांच हो रही है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शहजाद नाम के कथित आरोपी को पहले पुलिस कस्टडी में भेजा गया था। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आज बुधवार को बांद्रा कोर्ट ने कथित हमलावर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू घोंपने के मामले में आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील संदीप शेरखाने ने इस पर कहा, ‘न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है, क्योंकि जांच के लिए पुलिस हिरासत देने का कोई आधार नहीं था’।पुलिस कस्टडी की जरूरत नहीं लगती। अगर जांच में कुछ नया आता है तो नए BNSS कानून के तहत बाद में पुलिस कस्टडी मांग सकते हैं। मालूम हो कि इस मामले में पहले सीआईडी की जांच में सामने आया था कि घटनास्थल से मिले फिंगरप्रिंट आरोपी से मेल नहीं खा रहे।