बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बीते दिन रविवार को सुबह से ही सुर्खियों में रहे इस बार मसला कोई फिल्म का प्रमोशन या रिलीज़ नहीं था बल्कि रविवार सुबह रड़के करीब 5 बजे सल्लू भाई के घर के बाहर दो लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और भाग खड़े हुए। हमलावरों ने सलमान के घर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हवा में तीन राउंड फायरिंग की और मौके से भाग निकले।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। अब इस घटना का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के सदस्यों ने अभिनेता के घर के बाहर गोलीबारी की। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गुरुग्राम के कालू नाम का आरोपी इस मामले में शामिल है।बतादें कि सीसीटीवी में दिख रहा है कि मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सलमान के घर के सामने पहुंचने पर धीरे चलते हैं। वीडियो में बंदूक तीन बार डिस्चार्ज होते हुए दिख रही है। एक व्यक्ति बाइक पर बैठा है और दूसरा अभिनेता के घर पर गोलियां चलाता है। जानकारी के मुताबिक दोनों हमलावर बाइक छोड़कर मुंबई से भाग गए हैं।