दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पहले राजनीतिक दलों की तरफ से ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के बाद कांग्रेस ने आज ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र में कांग्रेस ने जनता को 5 गारंटियां भी दी हैं। कांग्रेस दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं और युवाओं के लिए कई वादे किए हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि इस गारंटी का इस्तेमाल आज सभी पार्टियां कर रही हैं। पहली बार कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गारंटी शब्द का इस्तेमाल किया था, हम चाहते थे कि जनता तक ये संदेश जाए कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है। ये गारंटी सिर्फ पार्टी की नहीं है बल्कि ये जनता का हक है। जीवन रक्षा योजना, युवा उड़ान योजना, महंगाई मुक्त योजना और फ्री बिजली योजना शामिल हैं।
कांग्रेस का घोषणापत्र : महिलाओं को हर महीने 2500, युवाओं को 8500
