नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को सेवा मिला है। वे और तीन महीने तक या नए निदेशक की नियुक्ति तक एम्स के निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। केंद्र सरकार ने उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया है। डॉ. रणदीप गुलेरिया को 28 मार्च 2017 को पांच साल के लिए एम्स के निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया था। अब उन्हें 23 जून से तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। इस बीच में नए एम्स निदेशक को नियुक्त किया जाएगा।
रणदीप गुलेरिया आगे और तीन महीने रहेंगे एम्स के निदेशक,हुआ सेवा विस्तार

