अयोध्या : पवित्र नगरी अयोध्या में श्री राम विराज चुके हैं और उनके आगमन का भव्य समारोह 22 जनवरी को होने जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 22 जनवरी अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और रामलला के प्राण प्रतिष्ठाअनुष्ठान का आज पांचवा दिन है। आज अयोध्या में छह महीने में बना करीब 400 किलो वजनी ताला और चाबी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अलीगढ़ से अयोध्या पहुंच गया है।चंडीगढ़ में 150 क्विंटल लड्डू बनाए जा रहे हैं।
मुख्य पुजारी ने की जांच की मांग –
भगवान राम की जो तस्वीर बीते दिन शुक्रवार को सामने आई है उसके बारे में मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा है कि भगवान राम की मूर्ति के नेत्र नहीं खुलेंगे, उन्हें कपड़े से ढका गया है। आंखें दिखाई नहीं की जा सकतीं। जिस तस्वीर में मूर्ति में भगवान राम की आंखें खुली हुई, वह असली मूर्ति नहीं है। मूर्ति की तस्वीरें कैसे वायरल हो रही हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।
आपको बतादें की तीन दिनों के लिए भक्तों के लिए बंद हुआ मंदिर। अब श्रद्धालुओं को शनिवार से तीन दिनों तक रामलला के दर्शन नहीं होंगे। 20 व 21 को अस्थायी राममंदिर में दर्शन बंद रहेगा, जबकि 22 जनवरी को नए मंदिर में रामलला की अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।