CDS : हिमाचल के रजत कुमार ने देशभर में हासिल किया पहला स्थान

शाहपुर कांगड़ा :  लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस-2 अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के शाहपुर गोरडा निवासी रजत कुमार ने सीडीएस परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान पाकर प्रदेश व क्षेत्र का नाम चमकाया है। रजत की इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी की लहर है। सीडीएस के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची उन 197 उम्मीदवारों की योग्यता के क्रम में तैयार की गई है, जिन्होंने यूपीएससी सीडीएस-2 परिणाम 2023 के आधार पर अर्हता  पाई है।  इसके लिए आयोग की ओर से सितंबर 2023 में परीक्षा आयोजित की गई थी। आयोग ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा में क्रमशः 2675, 0970 और 0622 को सफल उम्मीदवारों के रूप में प्रस्तावित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *