नैनीताल : नैनीताल हाईकोर्ट ने 23 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर जजों के तबादलों की लिस्ट आउट कर दी है। जिसमें कहकशा खान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार विजिलेंस पद मिला है और कई जिलों में भी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले किए गए हैं। जिसमें जिला एवं सैशन जज हरिद्वार स्कंद कुमार त्यागी का स्थानांतरण कर जिला एवं सैशन जज ऊधमसिंह नगर बनाया गया है।इतना ही नहीं बल्कि प्रिसाइडिंग आफिसर फूड सेफ्टी अपील ट्रिब्यूनल हल्द्वानी के प्रशांत जोशी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून, प्रेम सिंह खिमाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊधमसिंह नगर कहकशा खान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंपावत को हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार विजिलेंस हाईकोर्ट, अटैचमेंट पर चल रहे अंनुज कुमार संगल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंपावत, मनीश मिश्रा जज फैमली कोर्ट हरिद्वार को प्रथम एडिशनल जिला एवं सैशन जज देहरादून, विनोद कुमार प्रथम एडिश्नल जिला एवं सैशन जज काशीपुर को एडिशनल जिला एवं सैशन जज कर्णप्रयाग , मनोज गर्ब्याल प्रथम एडिशनल जिला एवं सैशन जज देहरादून को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ज्यूडीशियल, बनाया गया है।
प्रदेश के कई जिलों के जिला जज बदले, देखिए सूची
