भारत आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लाल किले पर ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी हर साल अपने परिधान और पगड़ी को लेकर काफी चर्चाओं का विषय बने रहे हैं। उनके साफा बांधने का अंदाज भी सबसे ज्यादा आकर्षक होता है। वह अपने पहले कार्यकाल (2014) से लेकर तीसरे कार्यकाल (2024) तक हर साल अलग पगड़ी में नजर आए हैं। इस वर्ष आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने केसरी, हरे और पीले रंग की राजस्थानी पगड़ी पहनकर ध्वजारोहण करने पहुंचे।
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने इस बार भी पहना विशेष साफा
