राहुल गांधी का कहना है कि मूल ईस्ट इंडिया कंपनी देश से 150 साल पहले खत्म हो चुकी थी, लेकिन अब उसकी जगह नई नस्ल के एकाधिकारवादियों ने ले ली है। लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपनी व्यापारिक ताकत के दम पर नहीं, बल्कि भारत पर नियंत्रण कर देश को गुलाम बनाया। राहुल गांधी ने एक मीडिया संस्थान के लिए लिखे लेख में ऐसा कहा है।
राहुल गांधी ने इस पोस्ट में लिखा है कि ‘ईस्ट इंडिया कंपनी ने हमारे देश के राजाओं और नवाबों के साथ साझेदारी कर, उन्हें रिश्वत देकर या फिर डरा-धमकाकर इस देश पर नियंत्रण किया। उन्होंने हमारे देश के बैंकिंग, प्रशासनिक और सूचना तंत्र पर नियंत्रण किया। हम किसी देश से अपनी आजादी नहीं हारे बल्कि हमें एक एकाधिकारवादी निगम ने हराया और फिर दमनकारी तंत्र चलाया,ईस्ट इंडिया कंपनी तो खत्म हो गई है, लेकिन अब उसकी जगह एकाधिकारवादियों की नई नस्ल ने ले ली है।’