पिछले साल दशहरे पर जिला कारागार हरिद्वार से दो अभियुक्त पंकज और रामकुमार दीवार फांद कर फरार हुआ था। जिसमें एक अभियुक्त रामकुमार को हरिद्वार पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पंकज की तब से तलाश की जा रही थी। बीते दिन गुरुवार रात को फरार कैदी पंकज के साथ एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के बीच रात में मुठभेड़ हो गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम रखा गया था। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 11 अक्टूबर की रात, दशहरे से पहले हरिद्वार जिला जेल में रामलीला का मंचन हो रहा था। इस दौरान कैदी पंकज (28 वर्ष) और कैदी रामकुमार (24 वर्ष) को वानर सेना का किरदार निभाने का मौका मिला। रामलीला मंचन के बाद जब कैदियों की गिनती हुई, तब जेल प्रशासन को इस फरारी की जानकारी हो पाई।
पुलिस मुठभेड़… दीवार फांद फरार हुआ कैदी गिरफ्तार
