हाथियों के झुंड ने साइकिल सवार को गिराया, अटकी सांसें

Haridwar :आज मिस्सरपुर के पास हरिद्वार लक्सर राष्ट्रीय मार्ग पर तीन हाथियों के आने से हड़कंप मच गया।  हाथियों के सड़क पर तांडव सेडर के लोग इधर उधर भागने लगे। एक साइकिल सवार राहगीर हाथियों से बेहद नजदीक से बच गया। हाथियों के डर से साइकिल सवार सड़क पर घवरा कर गिर पड़ा।  इससे पहले हाथी साइकिल सवार राहगीर पर कर पाते कि तुरंत अन्य राहगीरों ने शोर मचा कर हाथियों को भगा दिया। मौजूद राहगीरों के मुताबिक़, साइकिल सवार के सड़क पर गिरने से हाथ पैर में चोट लगी है। मिस्सरपुर के निकट हरिद्वार लक्सर राष्ट्रीय मार्ग पर तीन हाथियों के सड़क पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।  लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से वनकर्मियों से हाथियों की आवाजाही को देखते हुए हाथी प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कराने की मांग हुई है। हाथियों को भगाने के लिए मौके पर वनकर्मी भेजें जाते हैं। बृहस्पतिवार की सुबह मिस्सरपुर के निकट हरिद्वार लक्सर राष्ट्रीय मार्ग से तीन हाथियों के गुजरने की जानकारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *