पीएम मोदी यहां विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन करेंगे और पूजन में उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संगम नोज से श्रृंग्वेरपुर धाम कॉरिडोर का वर्चुअल लोकार्पण होंगे साथ ही कॉरिडोर के अंतर्गत 135 करोड़ रुपये की लागत से गंगा घाट, निषादराज पार्क तथा भगवान राम एवं निषादराज की गले मिलते प्रतिमा का निर्माण हुआ है। इसी के साथ प्रधानमंत्री 280 करोड़ की लागत से बनने वाले गंगा रिवर फ्रंट का शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान श्रृंग्वेरपुर धाम में जन प्रतिनिधि, पर्यटन विभाग के अफसर समेत अनेक लोग मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए बनाए गए विशाल पंडाल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह आठ बजे से ही यहां लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री संगम पर दोपहर 12:15 बजे पहुंचेंगे। काली मछली निशान वाले तीर्थ पुरोहित पं. दीपू मिश्रा के आचार्यत्व में सात वैदिक आचार्य पूजा कराएंगे।