भारतीय रिजर्व बैंक को आज शुक्रवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला है जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। बतादें कि मुंबई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी भरा मेल आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया। धमकी रूसी भाषा में दी गई। धमकी भरे ईमेल के बारे में जानकारी मिलने पर मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। धमकी भरा मेल आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद आया है। उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली है, जिन्होंने छह साल तक इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी। ईमेल रूसी भाषा में किया गया। इसमें बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली,मामला दर्ज
