लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी 18 जून को काशी पहुंचेंगे। जीत के बाद काशी की जनता का आभार जताने के लिए एक दिन का प्रवास भी करेंगे। पीएम सेवापुरी विधानसभा के मेहंदीगंज में किसानों से संवाद करेंगे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन और मां गंगा की पूजा के साथ गंगा आरती में भी शिरकत करेंगे।
किसानों से संवाद के लिए भाजपा के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी स्थान चयन करने में जुट गए हैं। बीते दिन मंगलवार को भाजपा पदाधिकारियों के अलावा मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने प्रधानमंत्री के किसान सम्मेलन के लिए राजातालाब में चार स्थल देखे। राजातालाब मंडी के पीछे, रखौना, मेहंदीगंज मड़ई, मेंहदीगंज रिंग रोड के गांवों में स्थान का निरीक्षण किया। पीएम के यात्रा मार्ग में स्वागत के लिए काशीवासियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी। सभी विधानसभाओं के विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है।