उधमपुर के बट्टल वालियां स्थित मोदी ग्राउंड में आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करने पहुँच रहे हैं। रैली के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम हुए हैं। एसपीजी ने रैलीस्थल को कब्जे में ले लिया है। सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है। उधमपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। पीएम मोदी ने कहा, ‘वो समय दूर नहीं जब जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे। जम्मू कश्मीर में वापस राज्य का दर्जा मिलेगा। जम्मू कश्मीर में खुलकर निवेश होगा और यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।’
पीएम मोदी ने कहा कि आज पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की गारंटी है। पहले तक जम्मू कश्मीर के गांवों में बिजली-पानी और सड़क नहीं थे। आज गांव- गांव तक बिजली है और जम्मू कश्मीर के 75 प्रतिशत से ज्यादा घरों को पाइप लाइन से पानी की सुविधा मिल रही है। यह डिजिटल का जमाना है। डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल टावर दूरदराज के पहाड़ों में भी लगाने का तेज अभियान जारी है।