महाकुम्भ हादसे के बाद पीएम मोदी ने जताया दुख, हालात पर लगातार नजर- CM योगी से की बात

प्रयागराज महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या पर और 10 करोड़ लोगों के गंगा स्नान करने की आशंका है। बीते एक-दो दिन से ही भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं। आज मौनी अमावस्या की वजह से मेला क्षेत्र श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ है। लोगों का संगम पहुंचना लगातार जारी है। इस बीच देर रात भगदड़ की खबर आई। शासन-प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार महाकुंभ की स्थिति पर नजर बनाए हुए है उन्होंने राज्य सरकार से लगातार संपर्क किया हुआ है। अब तक तीन बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। उन्होंने स्थिति सामान्य करने और राहत कार्य के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में आज करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। संगम नोज की ओर श्रद्धालुओं के आने से लगातार दबाव बना हुआ है। अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग लांघने की कोशिश में कुछ श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौनी अमावस्या का महूर्त कल रात से शुरू हुआ है, तब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। योगी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री अब तक चार बार स्थिति का जायजा ले चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लगातार स्थिति की रिपोर्ट ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *