2 दिनों तक मलबे में दबे रहे 4 लोग, सही हालत में निकले

कहते हैं न जब भगवान्जा आप पर सीधी निगाह बनता है तो कोई तूफ़ान भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है ऐसा ही कुछ देखने को मिला को बुराड़ी इलाके के कौशिक एंक्लेव में। यहां चार मंजिला मकान गिरने के बाद एक परिवार के चार लोगों को दो दिन बाद मलबे से सही हालत में निकला गया है। दंपति और उनके दो बच्चे फिलहाल ठीक है। उनको जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है और एक सिलेंडर और लेटर के बीच बने स्पेस में परिवार ने किसी तरह दो दिन काटे, मंगलवार रात तीन बजे बचाव दल ने इनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बुराड़ी स्थित कौशिक एंक्लेव में बीते सोमवार शाम चार मंजिला इमारत के जमींदोज होने से दो नाबालिग बहनों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य के समय मंगलवार को इनके शव मलबे से निकाले गए। मंगलवार रात तीन बजे बचाव दल ने चार लोगों को दो दिन बाद मलबे से सही हालत में निकला। इससे पहले हादसे में घायल 12 लोगों का एलएनजेपी, ट्रामा सेंटर और बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसमें से चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बंठिया ने बताया कि बिल्डर योगेंद्र भाटी व अन्य के खिलाफ गैर इरातन हत्या व गैर इरातन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश निवासी राधिका (7), उसकी बहन साधना (17), अनिल कुमार गुप्ता (42), भागलपुर, बिहार निवासी कादिर (40) और सरफराज (20) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कौशिक एंक्लेव की गली नंबर-23 में बिल्डर योगेंद्र भाटी का 200 गज का मकान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *