इस गांव में मतदान बहिष्कार, फर्जी वोटिंग को लेकर भिड़े एजेंट

नोएडा : यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान सुबह से जारी है। आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने वाला है। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। आसपा के अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद मतदान केन्द्रों पर छोटी पर्चियों से मतदान न करने की शिकायत पर खालसा इंटर कॉलेज के बूथों पर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला अधिकारी को  फोन पर शिकायत दर्ज कराई है और पर्चियां से मतदान ईवीएम के लेट शुरू होने की शिकायत दर्ज की। उन्होंने जनता का रुझान 70 फीसदी अपने पक्ष में होना बताते हुए नगीना लोकसभा सीट पर बदलाव की बात कही। मुजफ्फरनगर जनपद के डीएवी इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 6 पर ईवीएम खराब होने पर मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ है। सहारनपुर के नकुड़ में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी मतदान केंद्र पर पहुंचे और यहां बाहर खड़े कार्यकर्ताओं से चर्चा की। पीलीभीत के बीसलपुर में गांव पुरैना के मतदान केंद्र पर ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार किया गया है जिसकी वजह से यहां वोट नहीं डाले गए हैं। उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि वह गांव में जा रहे हैं ग्रामीणों को समझ कर वोट डलवाने का पूरा प्रयास करेंगे। रामपुर लोकसभा में बूथ संख्या 129 पर वोटर लिस्ट में कई मुस्लिम मतदाताओं का नाम नहीं है।प्राइमरी विद्यालय मंगदपुर में बने मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से 10:00 बजे तक बूथ नंबर 219 पर केवल नौ वोट पड़े। इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मुरादाबाद के विल्सोनिया इंटर कॉलेज में पत्नी के साथ मतदान किया जहां भाजपा यूपी में सभी 80 सीटें जीतेगी। यूपी में पहले चरण सभी आठ सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *