अब घर बैठे नकद भी जमा कर सकेंगे बिजली का बिल,मिली बड़ी सुविधा

प्रयागराज : बिजली उपभोक्ताओं को अब जाकर बिजली का बिल जमा करने की मशक्कत से राहत मिलेगी। अच्छी खबर ये है कि रीडिंग का पता चलने के साथ ही वह घर बैठे नकद बिल जमा कर पाएंगे। ऊर्जा निगम ने आदेश जारी कर दिया है। इसमें मीटर रीडर को अधिकार दिया गया है कि वह रीडिंग लेने के बाद उपभोक्ता से बिल भुगतान करा रसीद उपलब्ध कराएंगे। यह व्यवस्था जनवरी से लागू कर दी गई है।बतादें कि बिजली उपभोक्ता अब तक घर से ऑनलाइन बिल का बिल जमा करते हैं लेकिन खाते में पैसा नहीं होने पर उन्हें कार्यालय या सीएससी में जाना पड़ता है। इस समस्या के निवारण के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार ने नई व्यवस्था तैयार की है जिससे अब मीटर रीडर घर पहुंचेंगे और रीडिंग उपभोक्ता को देंगे रीडिंग में बिजली खपत के हिसाब से बिल तैयार करके उपभोक्ता को देंगे।उपभोक्ता फौरन ही बिल का भुगतान करना चाहेंगे तो मीटर रीडर मौके पर ही उनसे नकद लेकर तत्काल रसीद उपलब्ध कराएंगे।गांव तक मीटर रीडरों की तैनाती की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *