OPPO K12x 5G को ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है औरअगर आपको एक ऐसा ऑलराउंडर स्मार्टफोन चाहिए जिसकी बिल्ड क्वालिटी जबरदस्त हो, शानदार कैमरा मिले, दमदार बैटरी, जबरदस्त डिस्प्ले और शानदार कैमरा मिले जो आपको बेहद पसंद आ जाए तो OPPO K12x 5G को मजबूती के लिए मिलिट्री ग्रेड का सर्टिफिकेशन मिला है।
इतना ही नहीं OPPO K12x 5G की 5100mAh बैटरी को लेकर चार साल तक की लाइफ है और OPPO K12x 5G का कैमरा डुअल व्यू मोड के साथ आता है यानी आप एक साथ रियर और फ्रंट दोनों कैमरे को इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी नए स्मार्टफोन की तलाश में है तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। आइए जानते हैं क्यों?खूबसूरत मोडल की बात करें तो तमाम फीचर्स के साथ लेटेस्ट अपडेट के कई मोबिआल मार्केट में उतर रहे हैं। OPPO ने हाल ही में अपनी K सीरीज के नए फोन OPPO K12x 5G को भारतीय बाजार में उतारा है। पहले खूबसूत्डजाइन की बात करें तो यदि आप वास्तव में किसी हल्के और अल्ट्रा स्लिम डिजाइन वाले फोन की तलाश में हैं तो समझ लीजिए।
आपकी तलाश खत्म हो गई है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि OPPO K12x 5G महज 7.68mm पतला फोन है और बड़ी बैटरी होने के बावजूद इसका कुल वजन मात्र 186 ग्राम है। फोन की ग्रिपिंग अच्छी है तो हाथ से फिसलने का कोई सवाल नहीं है। OPPO K12x 5G के साथ आपको 360° डैमेजप्रूफ आर्मर बॉडी मिलती है। ऐसे में डेली यूज में यदि फोन गलती से गिर भी जाता है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। फोन के साथ बॉक्स में एक्सक्लूसिव हाई वैल्यू एंटी ड्रॉप शिल्ड केस मिलता है जो कि फोन को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देता है। इसके लिए OPPO K12x 5G को 1.3 मीटर के ड्रॉप टेस्ट, 11 टन का प्रेशर जैसे टेस्ट से गुजरना पड़ा है। OPPO K12x 5G में 5100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिससे आप कम-से-कम 335 घंटे कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा 15.77 घंटे यूट्यूब पर बिता सकते हैं और करीब 10 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। OPPO का स्मार्ट चार्जिंग फीचर यूजर्स के चार्जिंग पैटर्न को समझता है और उसके हिसाब से बैटरी को ऑप्टिमाइज करता है। OPPO K12x 5G के साथ 6.687 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है और इसे Amazon Prime Video और L1 Widevine का सर्टिफिकेशन भी मिला है। K12x 5G ने OPPO लैब में 50 महीने के फ्लूएंसी टेस्ट को पास किया है। ऐसे में यह फोन आपका लंबे समय तक साथ देगा। AI लिंकबूस्ट फीचर की मदद से आप हाई स्पीड से डाटा भी शेयर कर सकते हैं।