सीतापुर जिले के 12 प्रधान समेत पंचायत के 16 पदों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को 113 बूथों पर सुबह सात से मतदान चल रहा है। संबंधित क्षेत्रों के मतदाता 54 प्रत्याशियों के भाग्य को मतपेटियों में कैद होंगे। आठ अगस्त को सुबह आठ बजे से मतगणना कराई जाएगी।
10 ब्लॉकों में आज मंगलवार को सुबह सात बजे से 113 बूथों पर पंचायत के 16 पदों के लिए मतदान हो रहा है। सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां भी की गई हैं। 54 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। ऐलिया ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतों हाजीपुर बेलगवां, चंदनपारा व पड़रखा में मतदान हो रहा है। वहीं, हाजीपुर, बेलगवां, चंदनपारा व अन्य ग्राम पंचायत में मतदान जारी है। पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से ही वोटरों की लाइन लग गई। 13 पोलिंग बूथों पर 8603 वोटरों को शाम पांच बजे तक मतदान करना है।