शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ है । ओम प्रकाश चौटाला 5 बार हरियाणा के सीएम बने। ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के पांच बार के सीएम होने के अलावा एक और कारण से चर्चा में आए थे, उन्होंने 87 साल की उम्र में जेल से 10वीं की परीक्षा दी। साल 2012 में उन्हें जेबीटी भर्ती घोटाला में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। जेल से ही चौटाला ने 10वीं की परीक्षा भी दी। अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ ओम प्रकाश चौटाला से ही प्रेरित बताई जाती है।
अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस निम्रत कौर के बीच अफेयर की अफवाह उड़ी थी। दरअसल, जब दोनों ने इस फिल्म का प्रमोशन किया तो इनके बीच अलग तरह की केमिस्ट्री नजर आई। धीरे-धीरे यह बातें सोशल मीडिया पर फैली और अभिषेक और निम्रत के अफेयर की अफवाहों को हवा मिलने लगीं।