उत्तरकाशी : गौरतलब है कि आज यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे के रेस्क्यू का 7 वां दिन हैं जहां लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि सुरंग में 40 नहीं बल्कि 41 मजदूर फसे हुए हैं। मजदूरों को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन आज सातवें दिन भी जारी है।
उत्तरकाशी सिलक्या सुरंग में 40 नहीं 41 श्रमिक फंसे हैं। कंपनी की लापरवाही का अंदाजा इस बात लगता है कि सात दिन बाद इस बात की जानकारी मिली है। 41 वें श्रमिक की पहचान बिहार मुजफ्फरपुर के गिजास टोला निवासी दीपक कुमार के रूप में की गई है।