तस्लीम अंसारी की रिपोर्ट
धर्मनगरी हरिद्वार में एक बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकुल नईबस्ती निवासी 11 साल की एक बालिका रविवार शाम से लापता थी जिसका घर के पास ही शव बरामद हुआ है। बच्ची की मौत से गुस्साए लोगों ने एक पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। खबर लिखे जाने तक मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है तथा आलाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।