शेयर बाजार में छाई हरियाली, सेंसेक्स 335 अंक-निफ्टी फिर 22000

मंगलवार और बुधवार की गिरावट के बाद आज गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में हरियाली लौटी है । हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। वायदा कारोबार की वीकली एक्सपायरी दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 335.39 अंकों यानी 0.46% की बढ़त के साथ 73,097.28 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 148.96 अंकों की बढ़त के साथ 22,146.65 पर बंद हुआ। निफ्टी आईटी में गुरुवार को 1.6% का उछाल आया। इस दौरान एमफेसिस, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयरों में खरीदारी दिखी। निफ्टी मीडिया और ऑयल व गैस के शेयर 2% की बढ़त के साथ बंद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *