भोपाल : आज मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है जहां आज 17 नवंबर को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव खेला जाएगा। बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए यह चुनाव काफी अहम और खास बताया जा रहा है। शिवपुरी जिले में विधानसभा चुनाव के लिए आज 17 नवंबर को मतदान जारी है पांच विधानसभा सीटों के लिए वोट डल रहे हैं। जिले की पांच विधानसभा सीटों पर वोट डालने काफी लोग पहुँच रहे हैं। इस दौरान जिले में 86 आदर्श मतदान केंद्र तैयार हुए थे। मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा हुई थी। इन आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होने से मतदाता भी यहां पर वोट डालने आए तो खुश दिखाई दिए।
मतदान के दौरान पथराव, CM चेहरे को लेकर सिंधिया का आया बयान
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे मतदान केंद्र, ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पोलिंग बूथ पर किया मतदान। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले, मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से फिर आ रही है
आदर्श मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं मिलने से मतदाता भी खुश नज़र आए। इन आदर्श मतदान केंद्रों पर डॉक्टर से लेकर के महिला मतदाताओं के बच्चों के लिए खेल-खिलौने भी थे। स्थानीय मतदाताओं ने जानकारी दी है कि मतदान केंद्रों पर पहली बार इस तरह की व्यवस्थाएं मिली हैं और जिला पंचायत के सीईओ और स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने बताया कि शिवपुरी जिले में 86 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिन पर कई सुविधा मतदाताओं के लिए उपलब्ध थी। इसके अलावा मांनहड़ गांव में पथराव और पत्थर लगने से भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला घायल हुए हैं। गाड़ी के टूटे कांच, फायरिंग की भी खबर। भारी पुलिस बल मौके पर रवाना हुई है।