भोपाल : मध्यप्रदेश को नया सीएम मिल चुका है। दिन भर के कयासों के बाद नाम सामने आया है, विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को एमपी का नया सीएम बनाया जाएगा। मध्यप्रदेश के उज्जैन दक्षिण विधानसभा से लगातार तीसरी बार के विधायक मोहन यादव को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है।
इस नाम का अंदाजा हालाँकि किसी को नहीं था।मोहन यादव ने दो जुलाई 2020 को मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली थी। विवादित बयानों से वो काफी बार सुर्ख़ियों में रहे हैं। वे साल 2013 में पहली बार एमएलए बने थे। शिवराज सरकार में रह चुके हैं उच्च शिक्षा मंत्री।