मॉडल का नहर में मिला शव, टैटू से बहन ने की पहचान

गुरुग्राम : मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना इलाके की नहर में कूदनी हेड से बरामद हुआ है। पीठ पर बने टैटू से दिव्या पाहुजा को पहचाना गया है। मॉडल की बहन ने बहन के शव को पहचाना। गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी क्राइम विजय कुमार ने ये जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि बलराज गिल की निशानदेही पर ही डिस्ट्रीब्यूटर के पास पानी बंद होने के बाद शव मिला है। नहर पंजाब के भाखड़ा से निकलती है। पुलिस शव का डीएनए टेस्ट करा सकती है।एनडीआरएफ का 25 सदस्यीय दल दिव्या की लाश की तलाश करने के लिए पटियाला रवाना हुआ था। गुरुग्राम और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर एनडीआरएफ की टीम पटियाला से खनौरी बॉर्डर तक नहर में लाश की तलाश में लगी हुई थी, लेकिन दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के फतेहबाद जिले के टोहाना के कूदनी हेड में मिला है।मुख्य आरोपी अभिजीत के साथी बलराज गिल को गुरुवार को पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *