गौरतलब है कि बीते दिन गुरूवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी जिसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने आज शुक्रवार को बताया कि बाराबंकी-गोरखपुर रेलखंड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते गोंडा से राहत चिकित्सा यान घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी हुए हैं साथ ही इस रूट पर आने व जाने वाली सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। लखनऊ से वाया अयोध्या गोरखपुर के लिए ट्रेनें रवाना की जाएंगी। 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
गोंडा – 8957400965
2. लखनऊ – 8957409292
3. सीवान – 9026624251
4. छपरा – 8303979217
5. देवरिया सदर- 8303098950