कितने महंगे हुए आलू-प्याज और टमाटर, क्यों हुआ ये हाल !

इस खबर को पढ़ने से पहले ही आप सभी सब्जियों में कुछ सब्जियों के दामों से पहले से ही परेशान होंगे। इन दिनों आलू, प्याज, टमाटर की जुलाई की कीमतें आस्मां पर हैं। दरसल कही कम कीमतें तो कही कीमतों में भारी उछाल है। अगर बात करें जुलाई माह की तो जुलाई महीने में देशभर में ये सब्जियां जिस दाम पर बिक रही हैं वो कुछ ज्यादा ही हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की मानें तो, 16 जुलाई को देश में टमाटर सबसे महंगा जहां बिका वहां इसकी कीमत 127 रुपये किलो रही। इसी तरह जहां यह सबसे सस्ता है वहां ये 24 रुपये किलो बिका। पूरे देश का औसत लें तो 16 जुलाई को टमाटर औसतन 69.86 रुपये/किलो बिका।

ऐसे ही जुलाई महीने की औसत कीमत लें तो यह 61.66 रुपये/किलो है। आपको बतादें कि टमाटर के दाम कई राज्यों में शतक तक पहुंचे हैं। प्याज भी कई जगह 80 के आंकड़े को छू रही है। आलू के दाम में भी एक महीने में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इस इजाफे के चलते जून में थोक महंगाई दर 16 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। जून में कहा गया कि ज्यादा बरसात होने की वजह से फसल खराब हो रही इसलिए ऐसा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *