उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में आज मंगलवार सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है जहां कस्बा मोहनपुरा में मिट्टी की ढाय में दबकर 4 महिलाओं की मौत हो गई है जबकि इतना ही नहीं बल्कि दो दर्जन से अधिक महिलाओं और बच्चों की मिट्टी के अंदर दबे होने की आशंका है। बचाव कार्य यहां पर जारी है।
बतादें कि आज मंगलवार सुबह हादसा कस्बा मोहनपुरा में गांव रामपुर और कातौर गांव के बीच हुआ। बताया गया है कि महिलाएं और बच्चे मिट्टी लेने के लिए गए थे। उसी समय मिट्टी का ढाय अचानक गिर गई। मिट्टी के नीचे करीब 20 महिलाएं और बच्चे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मिट्टी को हटाकर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अब तक चार महिलाओं की मौत की सूचना है। वहीं अन्य जो मिट्टी के नीचे दबे हुए हैं जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।